पटना: ऐतिहासिक गांधी मैदान में इस बार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। शुक्रवार को पटना जिलाधिकारी (डीएम) ने समारोह स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गांधी मैदान में हर साल की तरह इस बार भी भव्य परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों का आयोजन किया जाएगा। राजधानीवासियों में 15 अगस्त को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है।

13 विभागों की झांकियां
इस वर्ष राज्य स्तरीय समारोह में कुल 13 विभागों द्वारा भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। ये झांकियां बिहार की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक प्रगति, और विकास यात्रा को दर्शाएंगी। अलग-अलग विभागों को इनके लिए विशेष जिम्मेदारी दी गई है।

राजगीर में शुरू हुआ एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स टूर्नामेंट.. नौ देशों की 16 टीमें ले रही हैं हिस्सा
वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था
डीएम ने बताया कि मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए इस बार दर्शकों के लिए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था की जा रही है ताकि बारिश की स्थिति में भी कार्यक्रम में कोई बाधा न आए और आम लोग सुरक्षित और आरामदायक माहौल में कार्यक्रम का आनंद ले सकें।

सुरक्षा, यातायात को लेकर प्रशासन सतर्क
डीएम ने समारोह स्थल की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं, बैठने की व्यवस्था, तथा वीआईपी और आम दर्शकों के प्रवेश-निकास मार्गों की भी समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हों और किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि समारोह के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा। पुलिस बल, प्रशासनिक अमला और विशेष निगरानी टीमें मैदान में तैनात रहेंगी ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भव्य रूप से सम्पन्न हो सके।






















