लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी पटना में तेजी से चल रही है. नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें लगातार गंगा घाटों का निरीक्षण कर रही हैं रास्तों में दलदल है और मिट्टी का कटाव हो रहा है. इन बाधाओं के बीच लाइटिंग, सुरक्षा और साफ-सफाई की तैयारी भी जोरों पर है ताकि चार दिन बाद शुरू हो रहे पर्व में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
पवन सिंह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, पत्नी ज्योति सिंह से विवादों के बीच किया बड़ा ऐलान
. शुक्रवार को नगर आयुक्त और जिला प्रशासन की टीम ने यहां का निरीक्षण किया. घाट के कई हिस्सों में पांच से सात फुट तक पानी भरा है. एप्रोच पथ पर भी घुटने तक पानी जमा है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाना कठिन हो गया है.
निगम कर्मियों के अनुसार, पानी सूखने के बाद सूखी मिट्टी और बालू डालकर रास्ते को मजबूत और फिसलनमुक्त बनाया जाएगा. अगर अगले चार-पांच दिनों में पानी पूरी तरह नहीं निकला, तो सुपर सकर मशीनों की मदद से इलाके को सुखाया जाएगा. यह रास्ते कलेक्ट्रेट और आसपास के घाटों तक पहुंचने के लिए बेहद अहम हैं.





















