पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने गयाजी से 13000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लालू राज की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि लालटेन राज में बिहार की क्या दुर्दशा थी? यह आपने जानते थे। लालटेन राज में यह धरती लाल आतंक के दहशत में थी। उस राज में कितने बेगुनाहों के खून बहे, यह सब आप जानते हैं। बिहार के लोगों को राजद और उनके साथ सिर्फ अपना वोट बैंक मानते हैं। उन्हें गरीबों के मान सम्मान से कोई मतलब नहीं है।
आपको याद होगा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कह दिया था कि अपने राज्य में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। कांग्रेस का बिहार के लोगों के प्रति नफरत कोई भूल नहीं सकता है। तब राजद वाले गहरी नींद में सोए हुए थे। आज एनडीए कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को जवाब दे रही है। बिहार के बेटे-बेटियों को यहीं रोजगार मिले और सम्मान की जिंदगी मिले, इसी सोच के साथ हमलोग काम कर रहे हैं।
रोजगार के मुद्दे पर पीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश हैं तभी शिक्षकों की भर्ती पारदर्शिता से हो रही है। उन्होंने सरकारी नौकरी देने का अभियान चलाया है। बिहार के लोगों को यहीं पर रोजगार मिले और पलायन न करना पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार की नई योजना से भी मदद मिलने वाली है। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हुई है। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी करने पर युवाओं को सरकार उन्हें 15 हजार रुपये देगी। जो प्राइवेट कंपनियां युवाओं को रोजगार देगी, उन्हें भी अलग से पैसा दिया जाएगा। इसका लाभ बिहार के लोगों को भी होगा।






















