बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गयी। जहां पांच किशोरों को बाल सुधार गृह लेकर सीवान जा रही कैदी वाहन बाइक सवार को बचाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वहीं इस घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि दो पुलिसकर्मी, तीन किशोर अपराधी और दो बाइक सवार युवक घायल है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। बता दें की यह हादसा मीरगंज थाना क्षेत्र के जीगना बाइपास के पास एनएच-531 पर हुआ। जहां मृतक की पहचान उमेश सिंह की रूप में की गई है जो मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित जिगना बथान टोला के पारस नाथ सिंह के पुत्र बताए जा रहे है।
एनएच-531 पर वाहनों का आवागमन बंद
बता दें कि दो पुलिसकर्मियों और दो बाइक सवार युवकों की हालत गंभीर है। साथ ही घायल कैदीयों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। इस हादसे की सुचना मिलते ही हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के अलावा मीरगंज, हथुआ समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कार्यवाही में जुटी है। साथ ही इस घटना के बाद एनएच-531 पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।
घायलों की पहचान
दरअसल मैट्रिक बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद कैदीयों को वाहन से सीवान बाल सुधार गृह ले जाया जा रहा था। तभी मीरगंज के जीगना के पास एनएच पर बाइक सवार को बचाने के वक्त पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में घायलों की पहचान पुलिस के सिपाही राजेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार और बाइक सवार की पहचान यूपी के कुशीनगर के तरेया सुजान निवासी रिंकू कुमार और मुजफ्फरपुर के राजेश कुमार के रूप में की गयी है।
घायल सदर अस्पताल में भर्ती
इस घटना के बारे में बताते हुए हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि कैदी वाहन सीवान बाल सुधार गृह जा रहा था। वहीं रास्ते में मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज-हथुआ बाइपास पर एक हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद मौके पर दो-दो एंबुलेंस को भेजा गया है, इसके अलावा सदर अस्पताल के डॉक्टरों को इसकी सूचना दी गई।