राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जो हल में ही चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए है। उन्हें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति की विशेषता यह है कि जो लोग उनके सामने नहीं झुकते उस पार्टी को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
भाजपा के कारण लालू है परेशान
प्रियंका वाड्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा था कि जो लोग भाजपा ब्रांड की राजनीति के आगे नहीं झुकते, उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव को आखिर में न्याय मिलेगा जरुर। प्रियंका का मानना है की लालू यादव को राजनीति के क्षेत्र में समझोता ना करने के तरीकों के कारण परेशान किया जा रहा है।