25 फरवरी से बिहार का बजट सत्र (Bihar Budget Session) शुरू होने वाला है। वहीं इसको लेकर सरकार की तरफ से तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस बार के बजट में क्या कुछ खास रहेगा इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने बताया कि संतुलित बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर कई तरह का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है। खासतौर पर स्वास्थ्य और अन्य कई क्षेत्रों पर, उसे देखते हुए इस बार का बजट काफी संतुलित बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया की 5 वर्षों के आत्मनिर्भर बिहार को केंद्रित करते हुए इस बार का बजट पेश किया जाएगा।
Tej Pratap Yadav New Party: तेज प्रताप यादव ने बनाई अपनी टीम.. राजद से अलग हुई राह !
लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र और समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा के विधायक तेज प्रताप यादव ने पार्टी से...