मुज़फ्फरपुर में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है। दुस्साहसी अपराधी रोज ही गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बेखौफ अपराधियों ने देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक रामकिशोर चौधरी प्रोपर्टी डीलिंग का काम करते थे और पताही के रहने वाले थे। यह वारदात सदर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुर हाउस के पास देर रात घटी, जहां हमलावरों ने घात लगाकर इस अपराध को अंजाम दिया।
छपरा में मुखिया जी के बेटे का कारनामा.. गाड़ी पर पुलिस की लाइट लगाकर रील बनाया
देर रात अपने मोटरसाइकिल से यादव नगर चौक के पास पान खाकर अपने घर की तरफ जा रहे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
समाज में अश्लीलता के खिलाफ गंभीर हुए बिहार DGP विनय कुमार.. बोले- किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं
रामकिशोर चौधरी के परिजनों ने इस हत्या को साजिश बताया है। उनका कहना है कि वे काफी दिनों से कुछ लोगों के निशाने पर थे और उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद, व्यवसायिक दुश्मनी या आपसी रंजिश जैसे एंगल पर जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।