लोकसभा चुनाव के दौरान ही दो बड़े सेक्स स्कैंडल सामने आये हैं। पहला तो कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना का था। अब दूसरा कांड पंजाब से सामने आया है। कर्नाटक और पंजाब के कांड में अंतर यह है कि दोनों कांड नेताओं के हैं लेकिन कर्नाटक में कांड तब सामने आया जब फंसे सांसद की सीट पर लोकसभा चुनाव हो चुका था। लेकिन पंजाब में चुनाव अभी होना है। बताया जा रहा है कि पंजाब के संसदीय कार्य मंत्री बलकार सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जो आपत्तिजनक है। इसमें अश्लीलता है। हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
‘अडानी-अंबानी’ का जवाब ‘सहारा’, लोकसभा चुनाव में नया ‘खिलाड़ी’
भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा ने आरोप लगाया है कि उक्त वीडियो में दिख रही लड़की बलकार सिंह के पास नौकरी मांगने गई थी। लेकिन मंत्री ने उसे कपड़े उतारने पर मजबूर किया। बग्गा का कहना है कि वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें भी मंत्री ने कीं। बलकार सिंह को बर्खास्त करने की मांग के साथ भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। हालांकि मंत्री बलकार सिंह आरोपों से इनकार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सातवें चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों र मतदान होना है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है, जिसके सीएम भगवंत मान हैं। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आम आदमी पार्टी के पंजाब के मंत्री बलकार सिंह के पास एक 21 साल की बहन आती है कहती है मुझे नौकरी की बहुत जरूरत हैं। बलकार उसे वीडियो काल करने को कहता हैं , उसे कपड़े उतारने को मजबूर करता है और हस्तमेथुन करता हैं। मैं अरविंद और भगवंत मान से मांग करता हूं कि तुरंत बलकार को बर्खास्त करें।” बलकार सिंह के कथित अश्लील वायरल वीडियो पर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह पूरे पंजाब को बदनाम करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह हमारी सभ्यता नहीं है… ‘आप’ ने जानबूझकर ऐसे लोगों को सत्ता में रहने के लिए चुना है।

