केंद्र सरकार बुधवार को लोकसभा में वक्फ़ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश करने जा रही है। राज्यसभा में यह गुरुवार को पेश किया जाएगा। इस विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है। सरकार इसे पारित कराने के लिए तैयार है, वहीं विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रहा है। दोनों सदनों में इस पर 8-8 घंटे की चर्चा होगी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वक्फ बिल के बारे में उनको डिटेल जानकारी नहीं है। ऐसे में उन्होंने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सूत्रों का कहना है कि वक्फ के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से वह चर्चा में भी भाग नहीं ले सकते हैं।
वक्फ़ बिल को रोकने दिल्ली रवाना हुईं सांसद मीसा भारती.. बोलीं- JDU क्लियर करे अपना स्टैंड
राहुल गांधी ने सुझाव दिया कि चर्चा के दौरान कांग्रेस से बतौर वक्ता जेपीसी के सदस्य हों तो बेहतर होगा, क्योंकि उन्होंने मामले में कई बैठकें अटेंड की है और मामले की इन डेप्थ जानकारी है उनको। जैसे ये सरकार सारे संस्थानों पर कब्ज़ा कर रही है, वैसे ही संविधान के विरुद्ध ये वक्फ संशोधन बिल ला रही है। हम सदन में चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखेंगे, विरोध करेंगे और खिलाफ वोट करेंगे। इस पर पूरा विपक्ष एकजुट है।
वक्फ़ बिल को नीतीश कुमार का समर्थन.. पार्टी ने जारी किया व्हिप, सदन में मौजूद रहें सांसद
इधर, वक्फ बिल पर आरजेडी ने अपने सांसदों के लिए लोकसभा में व्हिप जारी किया है। आरजेडी सांसदों को वक्फ बिल के खिलाफ मतदान का निर्देश दिया गया है। इस बीच इस बिल पर लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से इमरान मसूद और मोहम्मद जावेद भी बोल सकते हैं।
RJD ने पूछा, केंद्र सरकार बताये- गुजरात को कितना और बिहार को कितना मिलता है?
लोकसभा में बहुमत के लिए 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। NDA के पास अभी 293 सांसद हैं, जिसमें बीजेपी के 240 सांसद शामिल हैं। इसके अलावा जेडीयू के 12, टीडीपी के 16, एलजेपी के 5, शिवसेना (शिंदे गुट) के 7 और अन्य छोटे सहयोगियों के सदस्य शामिल हैं। यह संख्या बहुमत से 21 ज्यादा है. जेडीयू और टीडीपी जैसे बड़े सहयोगियों ने बिल का समर्थन देने की घोषणा की है। इससे लोकसभा में इसे पास कराना एनडीए के लिए आसान लग रहा है। इस बीच एनडीए के करीब-करीब सभी दलों ने व्हिप जारी किया है। इसमें भाजपा के अलावा टीडीपी, जेडीयू, शिवसेना, एलजेपी, एनसीपी, जनसेना, हम, अपना दल, आरएलडी, जेडीएस जैसी पार्टियां शामिल हैं।