रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। बतौर रेल मंत्री यह उनका पहला बिहार दौरा होगा। इस दौरान वे बेतिया में 103 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित आरओबी (सड़क ऊपरी पुल) का उद्घाटन करेंगे। यह पुल बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के मध्य समपार संख्या 02 पर बनाया गया है, जिससे शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और यातायात की आवाजाही सुगम होगी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के बाद बिहार पर भाजपा की नजर, 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सबसे पहले गोरखपुर तक विमान से पहुंचेंगे। इसके बाद वे ट्रेन से बेतिया आएंगे। दोपहर 2 बजे बेतिया में आरओबी का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे, बिहार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी, भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद सुनील कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल होंगे।
बेतिया में उद्घाटन के बाद रेल मंत्री इलाके के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान रेलवे की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा होगी। रेल मंत्री ट्रेन से यात्रा करते हुए विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से रेलवे ट्रैक और अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद वे पटना पहुंचेंगे और रात 9 बजे विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।
यह भी पढ़ें : भागलपुर-पटना के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 24 फरवरी को प्रधानमंत्री देंगे सौगात
बेतिया में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए इस आरओबी का निर्माण किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2024 में इस पुल के पहले हिस्से का उद्घाटन किया था, जबकि मई 2024 में मैनाटांड और नरकटियागंज लेन को भी चालू कर दिया गया था। अब जनवरी 2025 में पूरा पुल बनकर तैयार हो गया है, जिससे शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और रेलवे यातायात भी सुचारु होगा।