[Team Insider] हाई कोर्ट ने सांसद संजय सेठ,मेयर आशा लकड़ा, प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव समेत 24 अन्य भाजपा नेताओं को मंगलवार को अग्रिम जमानत दे दी है। इन नेताओं पर विधानसभा मे नमाज स्थल बनाने के मुद्दे पर भाजपा के घेराव के दौरान भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने विभिन्न गैर जमानतीय धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
कई नेता हुए थे घायल
इस मामले को लेकर प्रार्थियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आर एस मजूमदार ने पैरवी की। बता दें कि विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा नमाज स्थल के लिए कमरा आवंटन करने के बाद झारखण्ड भाजपा ने विधानसभा का घेराव किया था। इस दौरान हिंसा भड़की थी और पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया था और लाठीचार्ज भी हुआ था।अनेक नेता घायल भी हुए थे।