कभी कांग्रेस का गढ़ रहा रक्सौल विधानसभा सीट साल 2000 से लगातार भाजपा के कब्जे में हैं. 2000 से लेकर 2015 तक भाजपा के टिकट पर अजय कुमार सिंह यहां से चुनाव जीतते रहे. 2020 में भाजपा ने प्रत्याशी जरूर बदला पर जीत पार्टी के खाते में ही आयी और प्रमोद कुमार सिन्हा यहां से विधायक बने उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राम शंभु यादव को हराया था.
राजनितिक इतिहास
बिहार की रक्सौल विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण जिले में है. फिलहाल यहां से BJP के प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूदा विधायक हैं. 2000 विधानसभा चुनाव से लेकर पिछले 2020 विधानसभा चुनावों तक यहां से सिर्फ BJP ही जीतती आई है. उससे पहले 1990 और 1995 में इस सीट पर जनता दल के राज नंदन राय ही चुनाव जीतते आए थे. पहले चुनाव की बात करें तो 1951 में हुए चुनाव में यहां कांग्रेस के राधा पांडे विजयी रहे थे. आजादी के बाद से विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो 1985 तक कांग्रेस का यह गढ़ रहा है. कांग्रेस इस सीट से 8 बार चुनाव जीत चुकी है. 1969 में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस ने 1985 तक लगातार यहां से 5 बार चुनाव जीता था.
चनपटिया विधानसभा : प्रत्याशी बदले पर सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा.. इस बार कौन
यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है और यह पश्चिम चंपारण संसदीय (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा भी है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद इस विधानसभा सीट में बदलाव किया गया और इसके तहत रक्सौल और अदापुर सामुदायिक विकास ब्लॉक को शामिल कर लिया गया.
पिछले चुनाव के नतीजे
2020 में हुए विधानसभा चुनाव में रक्सौल सीट पर एक बार फिर भाजपा की जीत हुई लेकिन इस बार प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा थे, उन्हें 80,979(45.60%) मिला, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी राम शंभु यादव को 44056(24.81%) वोट मिला। निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कुमार यादव तीसरे नंबर पर रहे.
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के अजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की, उन्हने 64,731(39.81%) वोट मिला जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजद प्रत्याशी सुरेश कुमार को 61,562(37.87%) वोट मिला। इस सीट पर कुल 63.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
बेतिया विधानसभा क्षेत्र : क्या कांग्रेस ढहा पाएगी रेणु देवी का किला
2010 में रक्सौल विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर अजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की, उन्हें 48,686 (42.91%) वोट मिला, वही दूसरे नंबर पर रहें लोजपा के राज नंदन राय को 38,569(33.99%) वोट मिला। कांग्रेस प्रत्याशी राम संभु प्रसाद यादव तीसरे नंबर पर रहे, जबकि बसपा के प्रेमानन्द प्रसाद चौथे नंबर पर थे. इस सीट पर कुल 54.00% वोटिंग हुई थी.
जातीय समीकरण:
इस सीट पर सबसे बेहतर स्थिति यादव और मुस्लिम मतदाताओं की है. इसके बाद भूमिहार, कोइरी, ब्राह्मण और राजपूत वोटरों की संख्या भी अच्छी है. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
जनसंख्या:
रक्सौल विधानसभा में एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 28,525 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 10.26% है। एसटी मतदाता लगभग 2,030 हैं जो लगभग 0.73% है। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 62,276 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 22.4% है। वही, ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 242,571 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 87.25% है। 2011 की जनगणना के अनुसार, रक्सौल विधानसभा में शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 35,447 है जो लगभग 12.75% है।






















