भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार सुबह 4:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मेडिकल इंस्टीट्यूट में उनका इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर गुरुवार को किया जाएगा.
मुकेश अंबानी फिर बने भारत के सबसे अमीर शख्स
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,’’सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे. उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सदैव उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. साल 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी रहे थे. शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ओम शांति!






















