24 सीटों पर हो रहे बिहार एमलसी चुनाव में परिणामों (Bihar MLC Election Results) की गिनती शुरू की जा चुकी है। अभी तक के नतीजों के अनुसार मुजफ्फरपुर में जदयू प्रत्याशी, नवादा में निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मार ली है। वहीं मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी थी। वहीं प्रदेश के 24 जिले में मतगणना सेंटर बनाए गए थें। सभी जगह प्रत्याशियों के बीच बेहद कड़ा मुकाबला चल रहा है। वहीं मुजफ्फरपुर सीट से जदयू उम्मीदवार दिनेश सिंह जीत चुके हैं।
सिवान में राजद की जीत
वहीं सिवान में राजद प्रत्याशी विनोद जायसवाल (1700) वोटों से बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह (1186) वोटों आगे है। जहां निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान 1306 वोटों के साथ बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों को कांटे की टक्कर देने में लगे हुए है। बता दें कि अब भी मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच की जारी है।
रोहतास और कैमूर में एनडीए ने लहराया परचम
बता दें कि बिहार एमएलसी चुनाव 2022 में रोहतास और कैमूर में एनडीए ने परचम लहरा दिया है। जहां एनडीए प्रत्याशी संतोष सिंह की जीत हुई है और राजद प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह हार गए है।
आरा-भोजपुर-बक्सर में NDA की जीत
बताया जा रहा है कि आरा -भोजपुर-बक्सर MLC चुनाव की मतगणना अपने अंतिम चरण पर है। जहां NDA प्रत्याशी राधा चरण साह की 1043 वोट से जीत हो चुकी है, जिसमें उन्होंने कुल 3349 वोट मिले। वहीं महागठबंधन प्रत्याशी अनिल सम्राट को 2306 वोट मिले। हालांकि अधिकारिक घोषणा होना बाकी है।