Bihar News : बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग ने आज यानी 15 जुलाई को लैंड सर्वे को लेकर एक पोर्टल लॉन्च किया है। भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने पोर्टल लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूमि सुधार को लेकर लगातार काम हो रहा है और आज जी पोर्टल का लॉन्च किया गया है। लोग वहां जाकर अपने आवेदन के साथ-साथ गतिविधि भी देख सकते हैं।
बिहार भूमि पोर्टल (biharbhumi.bihar.gov.in) और भूलेख बिहार (bhulekhbihar.org) पर डिजिटल नक्शे और रिकॉर्ड उपलब्ध होंगे, जिससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी। यह योजना चार साल पहले स्वीकृत हुई थी लेकिन सर्वेक्षण के अभाव में लागू नहीं हो सकी थी। आईआईटी रुड़की ने इसका प्रारूप तैयार किया है और अब 38 जिलों में विशेष सर्वेक्षण पूरा होने से इसे लागू किया जा रहा है। पटना, दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय जैसे जिलों में सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, जहां यह योजना पहले शुरू होगी।
मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि इस पोर्टल पर जाकर लोग नक्शा अपना ले सकते हैं। क्योंकि अब इस पर सीधे आपको सारी गतिविधि नक्शा के साथ-साथ सब कुछ मिल पाएगा। कहीं ना कहीं आज का दिन बहुत बड़ा है। सरकार की तरफ से जिस तरीके से इस पोर्टल को लाया गया है इससे लोगों को काफी फायदा होगा और जो भूमि सर्वे का काम चल रहा है उसमें गति भी आएगी।