वैशाली : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज (06 मार्च) अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में कई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में नहीं पता है। लोकतंत्र है किसी को कहीं से भी चुनाव लड़ने की आजादी है।
‘लालू यादव ने ‘खटारा गाड़ी’ दी थी नीतीश कुमार को.. आज मर्सडीज़ बनकर घूम रही है’
वहीं औरंगजेब पर हो रहे विवाद के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुद्दे की बात करते हैं यह कोई मुद्दा नहीं है। तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर प्रखंड के जुरवनपुर में बाबा बागेश्वर के होने वाले कार्यक्रम को कैंसिल करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने बाबा बागेश्वर को पहचानने से इनकार कर दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें नहीं पता है।

बिहार में मोहन भागवत के लगातार हो रहे दौरे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सबका अधिकार है, सब आए। तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के प्रखंड के बिदुपुर में राजद युवा के नेता निर्दोष यादव की बहन की शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। तेजस्वी यादव के साथ राजद के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।