बिहार के समस्तीपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक पिता ने अपनी मासूम बच्ची की ह’त्या कर दी। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना ही था की वो रो रही थी। इसी से गुस्से में आए सनकी पिता ने बच्ची को मा’र डाला।
रविवार की रात एक पिता ने अपनी डेढ़ माह की बच्ची को जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी मौ’त हो गई। मृत’क बच्ची की पहचान बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के राजापुर के रहने वाले देव कुमार की बेटी मुन्नी कुमारी के रूप में हुई है। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्ट’मॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में मृत’का के नाना ने बताया कि रक्षाबंधन से दामाद मेरे घर पर ही रह रहा था। रविवार की रात मेरी बेटी अपने पति के लिए खाना लाने घर के अंदर गई। डेढ़ माह की बेटी को पती देव कुमार के पास छोड़ कर गई थी। इस दौरान बच्ची रोने लगी। इससे नाराज देव कुमार ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया। जब मेरी बेटी खाना लेकर बाहर आई तो अपनी बच्ची को जमीन पर तड़प’ता हुआ देखा। इसके बाद तत्काल उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौ’त हो गई। मेरा दामाद सनकी टाइप का है। ठीक से काम भी नहीं करता था।
रोसड़ा के अपर थाना अध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि देव कुमार सनकी है। जिसे परिवार वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को लेकर अमृता कुमारी के बयान पर देव कुमार को आरोपी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। श’व को पोस्ट’मॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।