बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज हो गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव के परिवार और कांग्रेस नेताओं के इशारे पर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि यह घटनाएं बिहार की गरिमा और लोकतंत्र दोनों को शर्मसार कर रही हैं।
चौधरी ने सवाल उठाया कि जब राजद और कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए प्रधानमंत्री और उनके परिवार का इस तरह से अपमान कर रहे हैं, तो अगर ये सत्ता में आ गए तो कैसा “जंगलराज” लौटेगा, यह पहले से समझा जा सकता है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मंच से अपशब्दों का प्रयोग कर बिहार की समाजिक मर्यादा को कलंकित किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने साफ चेतावनी दी कि कांग्रेस और राजद नेताओं को प्रधानमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी, वरना यह माना जाएगा कि यह सब उनकी सहमति से किया गया।
‘भाजपा भ्रामक और एडिटेड वीडियो का सहारा ले रही है..’ राजद सांसद मनोज झा ने बताई सच्चाई !
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देने जैसी निंदनीय घटना पर जिस जिले में यह मामला सामने आया है, वहां के जिला अध्यक्ष को तत्काल कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। सम्राट चौधरी का आरोप है कि राजद और कांग्रेस अपराधियों और अराजक तत्वों के सहारे सत्ता पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बिहार की जनता अगले चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी।
इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राजद और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के मंच से पीएम मोदी की दिवंगत मां को लेकर अपमानजनक टिप्पणी होना चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की राजनीति में कोई फर्क नहीं है। सिंह ने कहा कि यह बयान न केवल प्रधानमंत्री की मां का अपमान है बल्कि बिहार की अस्मिता को भी ठेस पहुंचाता है।
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि इस तरह की राजनीति बिहार को 2005 के दौर की याद दिलाती है, जब लालू यादव के शासनकाल में अपराध और अराजकता हावी थी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस बार गलती से भी ऐसी पार्टियों को सत्ता मिल गई, तो राज्य फिर उसी अंधकार युग में चला जाएगा। सिंह ने मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को तत्काल जनता से माफी मांगनी चाहिए, वरना जनता उन्हें चुनाव में कड़ा सबक सिखाएगी।






















