बिहार के सारण जिले में कानून-व्यवस्था (Saran Crime News) पर फिर से सवाल उठ खड़े हुए हैं। भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर चौक पर मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। इस वारदात में 30 वर्षीय युवक राहुल पांडे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय सूरज पांडे गंभीर रूप से घायल होकर पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) रेफर किया गया है। दोनों ही स्थानीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक राहुल पांडे, खरीदाह गांव निवासी विनोद पांडे का पुत्र था। बताया जा रहा है कि राहुल अपने भाई से कार लेकर जा रहा था, तभी जलालपुर चौक पर अपराधियों ने घात लगाकर उसके सिर पर सीधी गोली मार दी। गोली इतनी नजदीक से चलाई गई थी कि उसके ललाट को चीरते हुए बाहर निकल गई। वहीं, साथ मौजूद सूरज पांडे को सीने में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मानें तो गोलीबारी इतनी अचानक हुई कि मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद राहुल के परिजन तुरंत उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर सूरज पांडे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी के पीछे किसका हाथ है। हालांकि घटनास्थल और परिस्थितियों को देखते हुए यह वारदात आपसी रंजिश और गैंगवार से जुड़ी मानी जा रही है।
सारण से रॉकी सिंह की रिपोर्ट






















