Saran News: सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना जिले में लगातार दूसरे दिन हत्या की वारदात है, जिससे इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल गहराता जा रहा है।
बोले HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन, NDA में कोई दरार नहीं, कल हमारी बैठक सब कुछ साफ हो जाएगा
घटना की सूचना पर सारण ग्रामीण एसपी संजय कुमार, मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान और अमनौर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तेजी से जांच में जुटी है।
हत्या की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया. अस्पताल में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि आनन-फानन में उसे उठाकर अमनौर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.






















