Saran Crime News : सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही गांव में दिनदहाड़े हुए संतोष राय हत्याकांड का सारण पुलिस ने 36 घंटे के भीतर उद्भेदन कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसएसपी सारण के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने एसपी (ग्रामीण) संजय कुमार के नेतृत्व में मुख्य शूटर राजू नट और हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सुनील राय को गिरफ्तार कर लिया है। राजू नट के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस इसे संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार मान रही है।
Saran News : सरयू नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो की मौत
जाने है पूरा मामला
13 जुलाई 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे दरियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिसाही में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने चार पहिया वाहन से घर लौट रहे संतोष राय और उनके ड्राइवर कांग्रेस राय पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें इलाज के दौरान संतोष राय की मौत हो गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए खुद एसएसपी सारण कुमार आशीष इसकी निगरानी कर रहे थे।
तेजी से जुटी SIT
एसएसपी सारण कुमार आशीष के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर महज 36 घंटे में कांड का सफल उद्भेदन कर दिया। शूटर राजू नट को देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके बयान के आधार पर मुख्य साजिशकर्ता सुनील राय को भी दबोच लिया गया। शूटर राजू नट ने पूछताछ में हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। राजू नट और सुनील राय दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और इन पर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।
गिरफ्तार शूटर और मुख्य मास्टर माइंड
- राजू नट, पिता-दुना नट, साकिन-पोरई, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।
- सुनील राय, पिता-बबन राय साकिन-फतेहपुर, थाना-परसा जिला-सारण।