रांची: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने ओड़िसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी से आज मुलाकात की। सोमवार को हुई इस भेंट का मुख्य उद्देश्य झारखंड के छात्र की ओड़िसा में संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत की जांच को लेकर था। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के साथ मृतक छात्र अभिषेक रवि के परिजन भी मौजूद थे। शशांक ने सीएम मोहन मांझी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि रांची के होनहार छात्र स्वर्गीय अभिषेक रवि की मृत्यु संदेहास्पद स्थिति में हुई है।
हम आपसे इसकी उच्च स्तरीय जांच का आग्रह करते हैं। बताते चलें कि आज रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर ओड़िसा के सीएम मोहन चरण मांझी से मिलने शशांक राज व अभिषेक रवि के परिजन रांची एयरपोर्ट पहुंचे। यहीं पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने सीएम से मुलाकात कर छात्र के संदेहास्पद मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। मालूम हो कि रांची डोरंडा के रविदास मोहल्ला निवासी अभिषेक रवि की ओड़िसा के ITER इंजीनियरिंग कॉलेज में संदेहासपद स्थिति में मौत हो गयी थी। इसके बाद से परिजनों ने कालेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। परिजनों ने आरोप लगाया थ कि उनके बेटे के साथ रैंगिंग में कुछ ऐसा हुआ कि उसकी मौत हो गयी। वहीं इसे लेकर भाजयुमों ने भी सीएम को ज्ञापनके माध्यम से निष्पक्ष और शीघ्र जांच की मांग की है।