चुनावी समर से पहले राजनीति में नई दस्तक देने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने शनिवार को लखीसराय पहुंचकर अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। उन्होंने श्री अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर दौरे की शुरुआत की, जहां मंदिर ट्रस्टी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा और सदस्य मनोरंजन कुमार ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। लांडे, जिन्होंने हाल ही में ‘हिंद सेना’ नामक नई राजनीतिक पार्टी की स्थापना की है, ने बाद में एक संवाद कार्यक्रम में युवाओं से सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। बिहार के युवाओं को नेतृत्व में भागीदारी देना जरूरी है ताकि राज्य को एक बेहतर विकल्प मिल सके।”
अपने संबोधन में लांडे ने बिहार में बेरोजगारी, पलायन और औद्योगिक पिछड़ेपन को सबसे गंभीर समस्याएं बताया। उन्होंने कहा, “राज्य में करीब 60 लाख शिक्षित युवा बेरोजगार हैं। इंडस्ट्रीज के अभाव में निजी नौकरियों की भारी कमी है। अगर यह सिलसिला नहीं रुका, तो बिहार जल्द बूढ़ों का राज्य बन जाएगा।”
हिंद सेना प्रमुख ने दावा किया कि उन्हें हर जाति और वर्ग से समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बिहार को अपनी कर्मभूमि बताते हुए कहा कि राज्य की सेवा ही उनका मिशन है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राज्य में महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति भी चिंताजनक है। लांडे ने कहा, कई गांवों तक अब भी साफ पानी, बिजली और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। करोड़ों रुपये की योजनाएं बनने के बावजूद जमीनी बदलाव नहीं हो रहे।
दौरे के अंतिम चरण में उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया, जहां उन्होंने फेसबुक पेज के माध्यम से पार्टी का सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया। साथ ही, संस्थापक सदस्य बनने का विकल्प भी लोगों को दिया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरे का मकसद स्थानीय जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझना और जमीनी सच्चाई से अवगत होना है। शिवदीप लांडे ने स्पष्ट किया कि ‘हिंद सेना’ राष्ट्रवाद, सेवा और समर्पण के सिद्धांतों पर कार्य करेगी। पार्टी का लक्ष्य केवल और केवल बिहार की सेवा और विकास है।