बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे आज यानी शुक्रवार को पटना में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वह बिहार की राजनीति में अपने भविष्य के बारे में महत्वपूर्ण खुलासे कर सकते हैं। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4 बजे ताज सिटी सेंटर के मिथिला हॉल में आयोजित होगी।

शिवदीप लांडे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आएंगे। पिछले साल उन्होंने अचानक आईपीएस से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति ने जनवरी 2025 में मंजूरी दी थी। इसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली थी, लेकिन उनकी नौकरी छोड़ने की असल वजह अब तक सार्वजनिक नहीं हो पाई है। इस कारण उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
बजट सत्र : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सेशन शुरु.. विपक्ष का हंगामा
अब जब लांडे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने आएंगे, तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह बिहार की राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं? उनकी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों से ऐसा संकेत मिल रहा है कि वे बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर क्या बयान आता है, यह सभी की नजरें लगी हुई हैं।