Patna Police News: राजधानी पटना में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। बढ़ते अपराध को लेकर सरकार की भारी फजीहत भी हो रही है। ऐसे में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने पांच थानेदारों के बदल दिया है और पांच को लाइन हाजिर किया है। पटना के 5 थानेदारों के अलावा कई अन्य थानेदारों को भी लाइन क्लोज किया जा सकता है।
तेजस्वी यादव ने समझाई NDA सरकार की क्रोनोलॉजी.. घोटाला, मछली, मुसलमान, इनका सूपड़ा साफ़ करेगा बिहार!
दरअसल, पटना एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ा कदम उठाया है। एसएसपी ने पांच थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया है तो वहीं पांच थानों में नए थानेदारों को तैनात किया गया है। पटना एसएसपी कार्यालय की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। इनमें पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम, कंकड़बाग के थानेदार मुकेश कुमार, सुल्तानगंज के थानेदार मनोज कुमार, चौक थानेदार दुष्यंत कुमार, बेऊर थानेदार अमरेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं।

एसएसपी ने पीरबहोर थाना, सुल्तानगंज थाना, चौक थाना, कंकड़बाग थाना और बेऊर थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया है तो वहीं इन सभी पांच थानों में नए थानेदारों की तैनाती कर दी है और नए थानेदारों को जल्द से जल्द नए थानों में योगदान करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा 11 थानेदारों को दूसरे जिले से पटना बुलाया गया है, जो ट्रांसफर-पोस्टिंग के इंतजार में हैं। दूसरे जिले से आए सभी पुलिस पदाधिकारियों को पटना SSP नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।