जिले के दरौंधा में आपसी लड़ाई में 15 वर्षीय दलित युवती को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दशरत मांझी का गांव के कुछ लोगों के साथ समत जलाने को लेकर विवाद हुआ था। उस दिन ग्रामीणों ने विवाद को शांत करा दिया था, लेकिन होली के दिन शाम होते ही गांव के ही चार से पांच लोगों ने दशरथ को उसके दरवाजे पर मारना शुरू कर दिया। बीच-बचाव में उसकी बेटी प्रीति मांझी पहुंची तो आरोपियों ने पीट-पीटकर उसे ही मार डाला।
घटना से पूरे गांव में दहशत का मौहाल
उक्त घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम है। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।