BOKARO : बोकारो जिला के बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र करण कुमार को अपने हाथ के कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर स्कूल जाना भारी पड़ गया। स्कूल प्रबंधन और शिक्षक अमित लकड़ा ने केवल छात्र की पिटाई की। बल्कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। इतना ही नहीं उसके हाथ के कलावा को काट दिया गया। साथ ही कहा गया कि अपने पिता को साथ लेकर स्कूल आना है। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन विश्व हिंदू परिषद के धनबाद विभाग के मंत्री विनय कुशवाहा, बजरंग दल और हिंदू संगठन के अन्य लोग छात्र के साथ स्कूल पहुंचे।
विनय कुमार ने मामले की निंदा करते हुए स्कूल के हेड मिस्ट्रेस जॉयस कल्लू से कहा कि देश में सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है। बावजूद एक छात्र को कलावा बांधने पर शिक्षक अमित लकड़ा द्वारा पिटाई करना जायज नहीं है। आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की। हेड मिस्ट्रेस ने इस पर अपनी अनभिज्ञता जताई। वहीं विश्व हिंदू परिषद के मंत्री विनय कुमार ने कहा कि इस विषय को लेकर हम सभी ने स्कूल प्रबंधन से शिक्षक को तत्काल निष्कासित करने की मांग की है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा एक दिन का समय मांगा गया। इसके बाद हम सभी को दोबारा स्कूल बुलाया गया है।