शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शिक्षकों के ट्रांसफर पॉलिसी पर काम चल रहा है और जल्द शिक्षकों का ट्रांसफर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक लाख से ज्यादा शिक्षकों का ट्रांसफर हो गया है। उन्हें जल्द ही स्कूल भी अलाउड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 6000 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग को निर्देश जारी कर दिया गया है। जल्दी बिहार लोक सेवा आयोग इस पर फैसला लेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका.. दो बड़े नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि 7000 से अधिक दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, ताकि उन्हें शिक्षा में कोई कठिनाई न हो। वहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि बिहार में अगर अपराध की घटना हो रही है तो उस पर कार्रवाई भी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है। कोई किसी को बचाने वाला नहीं है और जो अपराध करेगा वह सीधे तौर पर सलाखों के पीछे होगा।