पटना के IIT कैंपस में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। थर्ड ईयर के बीटेक छात्र लाघूरी राहुल ने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। कल तक जो छात्र सामान्य था, वह आज इस दुनिया में नहीं रहा।
तेलंगाना निवासी लाघूरी राहुल आईआईटी पटना में मैथमेटिक्स एंड कम्प्यूटिंग में बीटेक कर रहा था। वह अपने हॉस्टल में रहता था और शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उसके व्यवहार में किसी तरह की बेचैनी या तनाव के लक्षण नहीं दिखे थे।
राहुल कल शाम तक अपने दोस्तों के साथ था। किसी को अंदाजा नहीं था कि अगले ही दिन इतनी भयावह खबर सामने आएगी। मंगलवार सुबह कैंपस में अचानक सातवीं मंजिल से गिरने की तेज आवाज आई। जब छात्र और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, तो राहुल खून से लथपथ पड़ा था।