Tej Pratap Yadav: आरजेडी की रैली में कुछ शोर-शराबे वाले वीडियो के वायरल होते ही भाजपा ने आरोप लगाया कि वहां पीएम और उनकी माँ के खिलाफ अभद्र नारे लगे, जबकि आरजेडी ने इस वीडियो को ‘डॉक्टर्ड’ कहकर खारिज किया। भाजपा नेता लगातार इस पर बयान देकर राजनीतिक माहौल गर्म कर रहे हैं। लेकिन अब पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और महुआ विधायक मुकेश कुमार रोशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
माफी मांगें तेजस्वी और राहुल… गिरीराज सिंह और सम्राट चौधरी ने की मांग
तेज प्रताप यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन लोगों ने मां पर उंगली उठाई है, उनके खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें जेल भेजना चाहिए। हम बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जिन लोगों ने ‘मां’ शब्द का अपमान किया है, उन्हें तुरंत जेल भेजा जाए। अगर उसे जेल नहीं भेजा गया तो जनशक्ति जनता दल महुआ में आंदोलन करेगी।
‘भाजपा भ्रामक और एडिटेड वीडियो का सहारा ले रही है..’ राजद सांसद मनोज झा ने बताई सच्चाई !
तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा है और फिर कहते हैं किसी की भी मां मां होती है। मां जो होती है अपने संतान को पैदा करती है और 9 महीने अपने गर्भ में रखती है। जो लोग मां को गाली देने का काम किया है, उंगली उठाने का काम किया है, जो वहां का विधायक है जो बोला है, हम यह मांग करते हैं बिहार सरकार से केंद्र सरकार से उसको जेल भेजा जाए।






















