बिहार की राजनीति में फिर एक बार यादव परिवार के भीतर सियासी तलवारें खिंचती नज़र आ रही हैं। पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दे दी है। हाजीपुर के महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तेज प्रताप ने कहा, “तेजस्वी हमें अर्जुन बताते हैं, तो पहले खुद बांसुरी बजाकर दिखाएं। तभी यह तय होगा कि कौन कृष्णा है और कौन अर्जुन।”
तेज प्रताप यादव शुक्रवार को अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ के दौरे पर पहुंचे। भारी संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ आए तेज प्रताप ने मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने वर्तमान विधायक और राजद नेता मुकेश रोशन को “बहरूपिया” तक कह डाला। तेज प्रताप ने लोगों से कहा, “जब भी हम महुआ आते हैं, यहां का बहरूपिया विधायक रोने लगता है। अगर वह आपके घर आए तो उसे झुनझुना दे दीजिए।” उनका इशारा स्पष्ट रूप से महुआ के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन की ओर था, जिनसे उनकी लगातार तकरार चल रही है।
महुआ के लिए विकास के वादे
तेज प्रताप ने इस दौरान कई विकास संबंधी वादे भी किए। उन्होंने कहा कि अगर वे दोबारा विधायक बनते हैं, तो महुआ के पानापुर में सब्जी बेचने वालों के लिए अलग से बिल्डिंग बनाई जाएगी। “गरीब महिलाएं सड़क किनारे सब्जी बेचती हैं। उनके लिए अच्छा और सुरक्षित स्थान हम देंगे।” तेज प्रताप ने महुआ में बिजली की समस्या, मेडिकल कॉलेज की स्थापना और विकास योजनाओं पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “मेडिकल कॉलेज हमने दिया है। इससे जमीन के दाम बढ़े हैं, लोग रोज़गार पा रहे हैं। विकास स्टेप बाय स्टेप होता है, हार मानने से नहीं।”
लालू यादव का खून बह रहा है मेरी नसों में
अपनी पहचान को सामाजिक न्याय से जोड़ते हुए तेज प्रताप ने कहा, “मेरे शरीर में लालू प्रसाद यादव का खून बह रहा है। अगर आप हमें जिताते हैं, तो आप लालू जी को जिताने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने महुआ की माताओं और बहनों से भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्हें एक मौका दें, ताकि वह क्षेत्र में और बड़े काम कर सकें।