बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है। बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जमकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। इधर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर तेजस्वी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव राज्य में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। आज कटिहार जिले के कुरसेला से शुक्रवार सुबह आठ बजे वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी। शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद यात्रा का पहला पड़ाव कोढ़ा और शहर क्षेत्र होगा। इसके बाद यात्रा कदवा के कुम्हरी पहुंचेगी, जहां से पूर्णिया जिले के लिए प्रस्थान किया जाएगा।
कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा भागलपुर पहुंच गई है। यात्रा में चल रहे तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘लोकतंत्र में इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि वोटर को अपना वोट बचाने की लड़ाई लड़नी पड़ रही है?’