मामला नरकटियागंज का है। जहां प्रकाश नगर स्थित रिटायर सब इंस्पेक्टर (Retired Sub Inspector) के घर में चोरी हो गई थी। जिसका उद्भेदन कर पुलिस ने चोरी हुआ सामान जब्त कर लिया है। साथ ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हजारों का सामान उड़ाया
दरअसल गुरुवार की देर रात प्रकाश नगर में रहने वाले रिटायर सब इंस्पेक्टर बी के दास के घर में चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि उनके पड़ोसी दीपक पासवान ने घर में घुस कर हजारों रूपए के सामान पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गया। वहीं अगले दिन रिटायर सब इंस्पेक्टर ने चोरी की सूचना शिकारपुर पुलिस को दी और बताया कि वह अपने परिजन के साथ किसी काम से दूसरें जगह गए थे। जब घर पर कोई नहीं था। तभी मौका देखते हुए उनका पड़ोसी दीपक पासवान आधी रात उनके घर में घुसा और घर मे रखे एलईडी टीवी, बुफर, गैस सिलेंडर समेत हजारों रुपए के सामान की चोरी कर फरार हो गया।
पड़ोसी बना चोर
चोरी के बाद बी के दास को अपने पड़ोसी पर शक हुआ और वह शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। वहीं शिकायत मिलते ही पुलिस ने करवाई करते हुए दीपक पासवान को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उसके घर में रखें चोरी का सामान भी जब्त कर लिया। बता दें कि इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि बी के दास ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस बल को मौके पर भेज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी कराई गई। साथ ही चोरी हुआ सारा सामान बरामद किया गया। हालांकि रिटायर इंस्पेक्टर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।