बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की प्रतिक्रिया आई है। पटना में शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती मेरे मित्र हैं, मैं उन्हें एक अच्छे कलाकार और एक अच्छे दोस्त के रूप में जानता हूं लेकिन वे कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं, उन्हें राजनीति में लाया गया है। वह विधायक, पार्षद, सांसद नहीं रहे हैं। वह एक बार राज्यसभा के सदस्य बने थे, वह भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की वजह से। राज्यसभा में उनके ऊपर कुछ कांड हुआ था, इसके लिए उन्हें छोड़ना या जाना पड़ा था। टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के दवाब में कुछ कह रहे हैं या उनको कहना पड़ रहा है मैं उस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा।
पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसक घटना को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि क्या घटना घट रही है पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ। हिंदू,हिंदू क्यों कर रहे हैं आप। हिंदू-मुसलमान सब भारतीय हैं. वहां मरने वालों की संख्या में अगर आप जान रहे हैं तो अभी तक जो ऑफिशियल खबर आई है कि तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमें पिता पुत्र की और एक मुस्लिम की। गोदी मीडिया कुछ जरूरत से ज्यादा खबर चला रही है। प्रोपगंडा चल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ग्रुप के तरफ से। मैं समझता हूं यह संवेदनशील मुद्दा है। गहराई के साथ देखना चाहिए। हमें ऐसी कोई बात नहीं करनी चाहिए, ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे तनाव बढ़े अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है। इसको भड़काने आग लगाने की जरूरत नहीं है। शांति की अपील करते हैं। ममता बनर्जी भी यही चाहती हैं। बाकी मुद्दों से भटकाने के लिए कुछ इन मुद्दों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।
नीतीश के खिलाफ ‘जाल’ और तेजस्वी पर ‘सस्पेंस’ – कांग्रेस नेता के बयानों से गरमाई बिहार की सियासत!
इंडिया गठबंधन की बैठक पर तेजस्वी यादव को कोऑर्डिनेशन कमिटी के नेता बनाए जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा अच्छा है। बिहार के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा ज्यादा। वहीं भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट धार्मिक युद्ध करवाना चाहती है। इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा बाद में बोलूंगा इसको समझ लो आप लोग मुझे ताज्जुब जरूर हो रहा है।वहीं चिराग पासवान द्वारा दिए गए बयान पर कि बिहार के लिए अपना केंद्र का पद भी छोड़ सकता हूं, इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अच्छा है। अगर उन्होंने कहा है तो वह कुछ सोच समझकर ही कहा होगा। बिहार में जो लोग वापस आना चाहते हैं जो सही मायने में घर वापसी करना चाहते हैं किसी भी पार्टी का हो मेरी नजरों में सबका स्वागत है।