JAMSHEDPUR : जुगसलाई निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद निसार के परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। साथ ही बताया कि जुगसलाई थाना क्षेत्र के शिव घाट स्थित टाल में चोरी की गाड़ी काटा जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि 4 दिन पहले निसार ड्यूटी कर घर लौट रहा था।शिव घाट के पास स्थित टाल में वाहनों की कटिंग की जा रही थी जिसका बुरादा मोहम्मद निसार की आंखों में घुस गया। अब स्थिति यह हो गई है कि ऑपरेशन की नौबत आ गई है। लेकिन हमलोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि निसार का इलाज करवा पाए। परिजन टाल मलिक से मिलने गए तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। थक हारकर परिजन अपनी समस्या लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से टाल मलिक की शिकायत की साथ ही साथ बताया कि जितने भी चोरी की गाड़ियां हैं उस टाल में कटिंग की जा रही है उस पर भी जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाए
महागठबंधन में होगी JMM और LJP की एंट्री.. तेजस्वी यादव ने की बड़ी घोषणा
बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को घोषणा की कि...