अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा, अगर सौदे की समयसीमा पूरी हुई तो वह टिकटॉक को बंद होने दे सकते हैं.डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं पता वह सौदे की समयसीमा फिर बढ़ाएंगे या नहीं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह फैसला चीन पर निर्भर करेगा. यानी सौदे को लेकर आगे क्या कदम उठेंगे, यह चीन के रुख और सहयोग पर ही तय होगा. ट्रंप ने कहा, “हो सकता है सौदा हो या न हो. हम टिकटॉक पर बातचीत कर रहे हैं. शायद इसे बंद होने दें या फिर आगे बढ़ाएं, अभी तय नहीं. यह चीन पर निर्भर है. मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन बच्चों के लिए करना चाहूंगा क्योंकि उन्हें यह बहुत पसंद है.
सरकारी अस्पतालों में दवा बांटने में बिहार अब्बल, लगातार 11वीं बार टॉप पर
अगर समयसीमा 17 सितंबर से आगे बढ़ती है तो यह डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिया गया चौथा मौका होगा. यह कानून मूल रूप से बाइटडांस को जनवरी 2025 तक टिकटॉक बेचने या बंद करने का आदेश देता है. पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि ऐप खरीदने के लिए अमेरिकी खरीदार तैयार हैं और वे समयसीमा को और बढ़ा सकते हैं.
वॉशिंगटन में चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाने वाले लंबे समय से आशंका जताते रहे हैं कि बीजिंग टिकटॉक का इस्तेमाल अमेरिकी नागरिकों की जासूसी, ब्लैकमेल या सेंसर करने के लिए कर सकता है. हालांकि, ट्रंप का कहना है कि वह इस ऐप को बचाना चाहते हैं, जिसने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में मदद की थी.






















