बिहार के वैशाली की रहने वाली रौशनी कुमारी ने कॉमर्स में टॉप कर सभी को प्रेरित किया है। रौशनी के पिता सुधीर कुमार सिंह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी माता आरती देवी गृहिणी हैं। रौशनी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनकी छोटी बहन सोनाली 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं। सबसे छोटा भाई रौनक कुमार 5वीं कक्षा का छात्र है।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में पश्चिमी चंपारण की बेटी प्रिया जायसवाल ने रचा इतिहास..
रौशनी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा काशीपुर चकबीबी के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने संस्कार भारती प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई हाजीपुर के जमुनी लाल कॉलेज से पूरी की। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने कॉमर्स में टॉप किया है। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने कॉमर्स में टॉप किया है। रौशनी की इस सफलता से उसका परिवार ही नहीं पूरे जिले के लोग गौरवान्वित हैं।

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट जारी किया है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। इंटर की परीक्षा में में 86.5 फीसद छात्र-छात्रा सफल हुए हैं। पश्चिम चंपारण की रहने वाली प्रिया जायसवाल साइंस में बिहार टॉपर बनी हैं जबकि वैशाली की रौशनी कुमारी ने कॉमर्स में पूरे बिहार में टॉप किया है। बिहार के वैशाली की रहने वाली रौशनी कुमारी ने कॉमर्स में टॉप कर सभी को प्रेरित किया है।