मोतिहारी में शनिवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया, इसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित भी किया।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने मोतिहारी की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘अर्थव्यवस्था के मामले में भारत ने उन देशों को पीछे छोड़ दिया है, जो हम पर राज करते थे। यह बहुत बड़ी छलांग है। गांधी जी का सपना था कि भ्रष्टाचार खत्म हो। एक जमाना था, जब बिना बिचौलियों के कोई काम नहीं होता था। आज सब गायब हो गए है। विकसित भारत सपना नहीं, हमारा लक्ष्य है।’ धनखड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘सीएम ने राज्य में बदलाव लाने का काम किया है।’ इसी के साथ छात्रों से कहा कि ‘पढ़ाई सब दिन जारी रहे, इसके लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा विश्वविद्यालय को देते रहें।’
इधर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पढ़ाई कभी खत्म नहीं होती। आप अपने कमाई का कुछ हिस्सा विश्वविद्यालय को दें।’ सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर कहा कि ‘सभी राजनीतिक दलों के अलावा यहां के स्थानीय लोगों ने भी योगदान किया है।’