[Team Insider]: पुलिस की बहाली आम आदमी की सुरक्षा हेतु होती है। हालांकि जिले में पुलिस अब सुरक्षा नहीं दादागिरी करते नजर आ रही है। गोपालगंज(Gopalganj) पुलिस ने एक युवक की बहुत बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसके कारण उसे सदर अस्पताल(Sadar Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करना पड़ा। जिसके बाद जख्मी युवक के परिजनों ने पुलिस कप्तान से शिकायत कर कार्रवाई करने कि मांग की है। मामला बरौली थाने का है। जहां पीड़ित युवक रतनसराय का किराना व्यवसायी नेयाज अहमद का पुत्र हसन इकबाल बताया जा रहा हैं।
पुलिस ने की युवक की पिटाई
जख्मी युवक का आरोप है कि मारपीट के पुराने मामले में बरौली थाने में उसके पड़ोसी ने एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें कोर्ट के द्वारा उस युवक को जमानत दे दी गई थी। युवक ने बताया कि वह 23 जनवरी रविवार की शाम रतनसराय बाजार में अपने दुकान पर था। तभी बरौली थाने की गश्ती गाड़ी वहां पहुंची और उसमें सवार पुलिसकर्मियों ने युवक को दुकान से खींचकर कर पिटाई करते हुए जीप में बैठा लिया। पुलिस युवक को चंवर में लेकर गयी, जहां बेरहमी से उसकी पिटाई की गयी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी के पास वीडियो कॉलिंग कर पिटाई की साबूत भी दिखाया।
पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
पुलिस ने युवक को रात में बेगुनाह बताकर छोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक के हाथ में और सिर में गंभीर चोटें लगी है। वहीं बरौली पुलिस ने युवक की पिटाई से इंकार किया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह का कहना है कि पुलिस मारपीट के मामले में अनुसंधान करने गयी थी। जहां पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस ने आगे बताया की उसी दौरान वह गिरकर घायल हो गया। बरहाल इस पूरे मामले में परिजनों ने जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।