Bihar Vidhan Parishad बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र शुरू होते ही दोनों ही सदनों में विपक्ष ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर जोरदार हंगामा मचाया। विपक्षी नेता आज काला कपड़ा पहन आए हैं और अपना विरोध जता रहे हैं। विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी भी काला साड़ी पहनकर परिषद पहुंचीं और सरकार को जमकर सुनाया।
दरअसल, बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विधान परिषद में विपक्ष के एमएलसी काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं। नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के नेतृत्व में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने विधान परिषद पोर्टिको में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के मुद्दे को लेकर विपक्षी नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हाथों में पोस्टर और तख्तियां लिए नेताओं ने “चुनाव हड़पने की कोशिश बंद करो”, “SIR बहाना है, मकसद वोटबंदी लाना है” जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर दिखाए।
विपक्ष का आरोप है कि सरकार मतदाता सूची संशोधन की आड़ में वोटों की हेराफेरी और पिछड़े वर्गों के वोटों में कटौती की साजिश कर रही है। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में भी विपक्ष ने जोरदार हंगाम किया जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।
राबड़ी देवी ने कहा, “यह पूरी प्रक्रिया गरीबों के वोट छीनने की साजिश है। सरकार वोटबंदी लाना चाहती है, ताकि चुनाव में सिर्फ खास तबके के लोग वोट कर सकें।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम जनता को अनावश्यक कागज़ी कार्यवाही और आधार से लिंकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है। राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग से इस प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की मांग की है।