छपरा : नगर थाना क्षेत्र के अहीर टोली में पशु चोरी की घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, चोरी किए गए पशु कसाई टोली में पाए गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और दो आरोपितों, जाकिर कुरैशी और नेहाल कुरैशी की जमकर पिटाई कर दी। इस हिंसा में जाकिर कुरैशी की हालत गंभीर बताई जा रही थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अस्पताल के डॉक्टर ने रेफर कर दिया और रास्ते में उसकी मौत हो गई।

घटना की खबर मिलते ही खनुआ क्षेत्र में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे स्थिति और अधिक बिगड़ गई। पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। फिलहाल जिला प्रशासन स्थिति को नियंत्रण कर लिया है, और स्थिति सामान्य है और वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
तेजस्वी यादव ने आधी रात सड़क पर घायल मां-बेटे को पहुंचाया अस्पताल.. RJD विधायक को मिला दिया फोन
बताते चलें कि खानूवा नाले के आसपास कसाई और कुंजर समुदाय के लोग निवास करते हैं, और यहां चोरी-छिपे पशुओं की खरीद-फरोख्त की शिकायतें पहले भी सामने आती रही हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।