वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार में महागठबंधन के सीट शेयरिंग पर बोले एनडीए से पहले हमारा सीट शेयरिंग हो जाएगा. मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री कौन होगा इसकी जानकारी दे दि जाएगी. उपराष्ट्रपति एनडीए उम्मीदवार को जीत की बधाई देते हुए कहा कि देश का माहौल जिस तरह से है हमें उम्मीद थी. परिणाम कुछ और होगा लोगों के अंतर आत्मा जागेगी मगर अभी लोगों के अंदर अंतर आत्मा नहीं जगी है.
महागठबंधन सीट शेयरिंग पर फैसला कर बिहार में यात्रा में जाएगी सभी घटक दल अपने अपने दल के साथ प्रचार में जुटेगी. माई बहिन योजना को लेकर विपक्ष जनता के बीच फॉर्म भरने का काम कर रही है उस से सत्ता पक्ष घबरा चुकी है. एनडीए डर चुकी है और इस योजना से भय है उनके अंदर गांव गांव जाकर लोगों से यह फॉर्म भराया जाएगा सरकार में आने के बाद माई बहन मान योजना जल्द से जल्द लागू हो इस पर हम काम कर रहे हैं.






















