पटना : संपतचक के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपतपुर गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
हज़ार मीटर दूर थाना, वहां हुआ फायरिंग
जानकारी के अनुसार यह वीडियो संपतचक प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित श्रीपतपुर गांव का है. यहां उदयनी गांव से बारात आई थी. विवाह समारोह में देर रात नाच का कार्यक्रम चल रहा था. बताया जा रहा है कि पंडाल गोपालपुर थाना से करीब हजार मीटर की दूरी पर बना था. इसी दौरान नाच कार्यक्रम में अचानक कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी.
स्टेज पर चढ़कर की फायरिंग, एक की हुई पहचान
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग स्टेज पर चढ़कर नाच रहीं कलाकार के पास खड़े होकर गोलियां चला रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति की पहचान कर ली है, जिसका नाम सुरज गोप बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.