विराट कोहली पिछले कुछ समय से लंदन में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोहली की नजर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में वापसी पर लगी है. बीसीसीआई ने जहां एक ओर सीनियर से लेकर कई जूनियर खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट बेंगलुरु में लिया वहीं कोहली का फिटनेस टेस्ट इंग्लैंड में हुआ है. इससे पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि कोहली बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में फिटनेस टेस्ट देने क्यों नहीं पहुंचे.
Bihar News: गंडक नदी पर बनेगा नया पुल, बदल जाएगी उत्तर बिहार की तस्वीर
लेकिन अब इस पर विराम लग गया है. कोहली वर्तमान में टीम इंडिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका बीसीसीआई ने टेस्ट विदेश में लिया है. वह आखिरी बार इस साल आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड में विराट कोहली (Virat Kohli) का फिटनेस टेस्ट बीसीसीआई की देखरेख में हुआ था. बताया जा रहा है कि कोहली को इंग्लैंड में फिटनेस टेस्ट देने के लिए बोर्ड की मंजूरी जरूर मिल गई होगी. वनडे कप्तान रोहित शर्मा समेत बाकी सभी भारतीय खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पूरा करने के लिए बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पास गए थे. कोहली टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल 50 ओवर के प्रारूप में ही सक्रिय हैं.






















