लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने एक बार फिर सियासी हमलों की बौछार करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। अरुण भारती ने मांझी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने चिराग पासवान को अनुभवहीन नेता बताया था। भारती ने कहा, “हां, यह बात सही है कि चिराग पासवान के पास अनुभव की कमी है, लेकिन मांझी जी के पास भी वह नैतिकता नहीं रही, क्योंकि वह बहुमत साबित करने से पहले ही पीठ दिखाकर भाग गए।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या यही आरोप नीतीश कुमार पर भी लगते हैं, जिन्होंने विधानसभा में बहुमत से पहले ही इस्तीफा दे दिया था, तो वे सवाल को टालते नजर आए। उन्होंने कहा, “हमने किसी का नाम नहीं लिया और ना ही किसी के बारे में कुछ कहा है।” शाहाबाद क्षेत्र में पार्टी के लिए अच्छे सर्वे परिणाम का हवाला देते हुए भारती ने दावा किया कि “बिहार की जनता चिराग पासवान के साथ है और वे बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं।”
नीतीश कुमार की जेडीयू खत्म, बीजेपी का हो गया है कब्जा.. मुकेश सहनी
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए अरुण भारती ने कहा, “तेजस्वी को पहले अपने गठबंधन की स्थिति पर नजर डालनी चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि कांग्रेस के साथ कितनी सीटों पर समझौता होगा। हमारे यहां जो हो रहा है, वह केवल राजनीतिक मजाकिया अंदाज है — वास्तविकता में सब कुछ सही दिशा में जा रहा है।”
इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव के उस बयान को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि रामविलास पासवान ने लालू प्रसाद यादव के शासन को ‘सामाजिक न्याय का शासनकाल’ कहा था। अरुण भारती ने स्पष्ट किया, “तेजस्वी यादव गलत बोल रहे हैं और जानबूझकर अफवाह फैला रहे हैं। रामविलास पासवान ने कभी लालू यादव के शासन को सामाजिक न्याय का युग नहीं कहा।” उन्होंने तेजस्वी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “शिक्षा की कमी के कारण तेजस्वी यादव ऐसे उल्टे-सीधे बयान देते रहते हैं।”