बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री, रिपब्लिकन डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने NDA को समर्थन देने की घोषणा की है। रामदास अठावले ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि इस साल होने वाले चुनाव में हमारी पार्टी नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बिहार में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी। हम चाहते हैं कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बने।
गेस्ट आर्टिस्ट हैं राहुल गांधी.. ललन सिंह ने कसा तंज, लालू पर भी हमला
रामदास आठवले ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव से हमारा संबंध अच्छा है। लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे, उस वक्त भी हमारा संबंध अच्छा था, है आगे भी रहेगा लेकिन हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि विधानसभा चुनाव में हम नीतीश कुमार को समर्थन दें। लालू प्रसाद यादव मजबूत हैं, लेकिन नीतीश कुमार उनसे ज्यादा मजबूत है और एक बार फिर बिहार में उनकी सरकार बनेगी। रामदास अठालवे ने कहा कि आज मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर हमने नीतीश कुमार से मुलाकात की है।
मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं नीतीश कुमार, कुछ याद नहीं रहता.. प्रशांत किशोर ने जानें क्या-क्या कहा?
तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आए आठवले ने कहा कि वह बिहार के चुनावी माहौल का जायजा लेने के लिए यहां आए हैं। आठवले ने कहा, मैं तीन दिन के दौरे पर आया हूं और विधानसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से बात करूंगा। मैं उन्हें आदेश दूंगा कि हम बिहार में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे और एनडीए का समर्थन करेंगे।

आठवले ने बिहार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़े वर्गों के लिए तय 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने के बारे में भी बयान दिया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि आरक्षण का मुद्दा मेरे मंत्रालय का है। एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालने के लिए पहले एक एक्सपर्ट कमेटी से बात करनी पड़ेगी। जो मांग हो रही है, उस पर हमारा मंत्रालय सकारात्मक रूप से विचार करेगा।
वक्फ संशोधन विधेयक पर प्रतिक्रिया देते हुए आठवले ने कहा कि इस बिल पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, वक्फ संशोधन विधेयक आम मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। यह उन लोगों के खिलाफ है जो वक्फ की संपत्ति पर कब्जा किए बैठे हैं। इसका फायदा आम मुसलमानों को होगा, क्योंकि इस विधेयक के पारित होने से उन संपत्तियों का कब्जा आम मुसलमानों के हाथ में आएगा। इसलिए, मैं सभी मुसलमानों से अनुरोध करता हूं कि वे वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करें। यह आम मुसलमानों के पक्ष में है।