बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के पास अर्जी लेकर कुछ लोग पहुंचते हैं। वीडियो जदयू कार्यालय के गेट का लग रहा है। मंत्री कार में बैठते हैं. एक महिला अपनी अर्जी सुनाने के लिए मंत्री से गुहार लगाती है। मंत्री कार का शीशा उतारकर महिला की बात भी सुनते हैं। कार आगे बढ़ती है। महिला दरवाजे को पकड़े हुए आगे भागती रहती है।
पेट्रोलियम के बढ़ते दामों पर बोले मोदी के मंत्री शांतनु ठाकुर- फ्री वैक्सीन और राशन भी तो मिला था
शिक्षा मंत्री की तरफ से वहां उनके बॉडीगार्ड उन्हें हाथ मार रहा है और लगातार महिला शिक्षा मंत्री की गाड़ी के साथ दौड़ती जा रही है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। थोड़ी दूर तक महिला दौड़ लगाती है और फिर मंत्री की गाड़ी आगे निकल जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
जेडीयू अब RSS और भाजपा की हो गई.. अशोक चौधरी के मौलाना-मौलवी को लेकर दिए बयान पर RJD ने साधा निशाना
दरअसल, शिक्षा मंत्री पहुंचे थे जनता दल यू के कार्यालय और वहां जब पहुंचे तो शिक्षक अभ्यर्थियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर उनसे बात करने की कोशिश की। उनकी गाड़ी को घेरा लेकिन उनकी गाड़ी आगे बढ़ गई।