अमेरिका में आधी रात के बाद से शटडाउन लग गया. अमेरिका की दोनों बड़ी पार्टियां संघीय सरकार की फंडिंग को लेकर लाए जा रहे वित्तीय बिल पर सहमत नहीं हुए हैं. यह पिछले छह सालों में यह पहला शटडाउन है. अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा की गई कटौतियों से पहले ही कमजोर हो चुके अमेरिकी शिक्षा विभाग में सरकारी वित्त पोषण रुकने से कामकाज ठप पड़ने की आशंका है.
बिहार की महिलाओं को 3 अक्टूबर को मिलेगा बड़ा तोहफा..
शिक्षा विभाग का कहना है कि बुधवार से शुरू हो रहे ‘शटडाउन’ के दौरान उसके कई मुख्य कार्य जारी रहेंगे और संघीय वित्तीय सहायता जारी रहेगी, लेकिन छात्र ऋण भुगतान अब भी बकाया रहेंगे. वहीं, नागरिक अधिकारों से जुड़ी शिकायतों की जांच बंद हो जाएगी और विभाग नए संघीय अनुदान जारी नहीं करेगा.
प्रशासन ने संकेत दिया है कि ‘शटडाउन’ की स्थिति में संघीय एजेंसियों में और भी पद पूरी तरह से समाप्त हो सकते हैं. हालांकि पिछले ‘शटडाउन’ में कांग्रेस द्वारा संघीय धन बहाल करने के बाद छुट्टी पर गए कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया था लेकिन इन लोगों को तब तक अपने पद पर जब तक यह फंडिंग बिल पास नहीं हो जाता.






















