16 अक्टूबर 2025 को सहरसा जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। हार के बाद भी एनडीए के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को निशाना बनाते हुए कहा कि ये दल हमेशा राम मंदिर निर्माण पर सवाल उठाते थे, लेकिन आज अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर खड़ा हो चुका है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चैनपुर से जदयू के टिकट पर जमा खां मैदान में, एनडीए से पहली बार चुनाव
कहा कि ये दल हमेशा राम मंदिर निर्माण पर सवाल उठाते थे, लेकिन आज अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर खड़ा हो चुका है। योगी ने आगे जोर देकर कहा, “बिहार में भी माता जानकी का भव्य मंदिर बन रहा है।” यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के ठीक पहले आया है, जो राज्य में हिंदू भावनाओं को उभारने की भाजपा-एनडीए की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
विपक्ष के पुराने सवालों का जिक्र करते हुए कहा गया कि “कांग्रेस और आरजेडी के लोग हमसे पूछते थे कि क्या राम मंदिर बनेगा? हमने कहा था- निश्चित रूप से बनेगा। आज अयोध्या में राम लला विराजमान हैं।” सीतामढ़ी (बिहार) में निर्माणाधीन माता जानकी मंदिर का जिक्र करते हुए इसे बिहार की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा। यह प्रोजेक्ट नीतीश कुमार सरकार के तहत चल रहा है, लेकिन योगी ने इसे एनडीए की उपलब्धि बताया।आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर ‘राम विरोधी’ होने का आरोप लगाया। कहा, “जो राम का अपमान करते हैं, वे बिहार के विकास के दुश्मन हैं।”सहरसा में सभा के दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने राम भक्ति से जुड़े नारे लगाए, और योगी ने युवाओं से अपील की कि वे एनडीए को फिर से सत्ता में लाएं ताकि बिहार ‘अयोध्या मॉडल’ की तरह विकसित हो।






















