अहमदाबाद: दुष्कर्म की घिनौनी वारदात की खबर गुजरात के साबरकांठा जिले के एक गांव से आ रही है। जहां एक दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ ये दुखद घटना घटी है। बता दें 26 जनवरी को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर अपने भाषण से सबका दिल जीतने के कुछ ही दिन बाद, उसके शिक्षक ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। यह घटना 7 फरवरी को हुई, शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मालूम हो कि इस वीभत्स घटना के बाद भी निर्भया ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए अपनी बोर्ड परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं। यह बच्ची एक पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखती है। उसके माता-पिता खेतिहर मजदूर हैं। बता दें गणतंत्र दिवस पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के महत्व पर जोशीला भाषण देने के केवल 11 दिन बाद ही उसके जीवन में यह तूफान आया। 33 वर्षीय शिक्षक ने उसे अपने जन्मदिन के बहाने एक होटल में बुलाया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। वहीं स बच्ची ने आरोप लगाया है कि टीचर ने बच्ची को बोर्ड परीक्षा में फेल करने की धमकी भी दी है।